गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पटना में किया गिरफ्तार
GOPALGANJ : जिले के नगर थाना की पुलिस ने 50 लाख के धोखाधडी मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ निवासी कृष्णा चन्द्र मिश्र के बेटा दिलीप कुमार मिश्र के रूप में की गई।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता हैं की नगर थाना क्षेत्र के जंगलीया मोड़ निवासी राधव प्रसाद के बेटा धन्नजय कुमार द्वारा नगर थाना में 6 जून 2019 को नगर थाना में लिखित आवेदन देकर 50 लाख के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। दर्ज आवेदन में पीड़ित ने शिकायत की है की पिछले 4 जुलाई 2017 से 3 नवंबर 2017 के बीच 50 लाख किसी काम को लेकर आरोपी को दिया था। लेकिन जब पैसे की मांग की गई तो 8 मार्च 2019 को 45 लाख रूपया का चेक दिया तथा 5 लाख कैश देने का वादा किया। प्राप्त चेक को जब बैंक में प्रस्तुत किया गया तो 23 अप्रैल 2019 को बैंक द्वारा यह सूचित किया गया की अभियुक्त के खाते में पैसे नही है। इसके बाद जब उससे सपर्क किया और अपने पैसे की मांग किया तो यह टाल मटोल करने लगा।
वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगह छापामारी कर रही थी। लेकिन आरोपी हमेशा अपान लोकेशन बदल रहा था। जिसपर जिला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित किया गया। गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटना से उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट