BIHAR NEWS : सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने छात्र से की नाजायज पैसे की मांग, रिश्वत का वीडियो हुआ वायरल

KISHANGANJ : जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बीबीगंज बीबीगंज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पर पैसा मांगने के आरोप का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक स्टूडेंट जो अपना मार्कशीट और सीएलसी लेने जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा 300 रूपये लेने के बात कहीं गयी। 


जब छात्र ने पैसे देने से मना कर दिया तो प्रधानाध्यापक ने भी सीएलसी देने से मना कर दिया। वीडियो में शिक्षक खुद कहते नजर आ रहे हैं कि हम यह पैसा लेते हैं। इसी पैसे को स्कूल के कुछ और काम में यह पैसा को खर्च करते हैं। जबकि यह पैसा लेना पूर्ण रूप से अवैध है।

जब छात्र ने पैसा के बदले रसीद की मांग की तो प्रिंसिपल रसीद देने से इंकार कर दिया और कहने लगे की तुम मार्कशीट लोगे या फिर नेतागिरी करने आए हो। खैर जो भी हो पूरा मामला जांच का विषय है। लेकिन अभी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Editor's Picks