पटनासिटी में किया गया राधे कृष्ण मंदिर का भव्य उद्घाटन, समारोह में मौजूद रहे डिप्टी सीएम

PATNACITY : पटनासिटी के खुसरूपुर स्थित जगमाल बिगहा में आज राधे कृष्ण मंदिर का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने द्वीप प्रज्वलित कर के किया। श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह यज्ञ एवम श्रीराधे-कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवम नवनिर्मित मन्दिर का उद्घाटन भी इस दौरान हुआ ।
इस मंदिर का लोकार्पण जगमाल विगहा खुशरूपुर में श्री नागेंद्र शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया कराया गया है। इस मंदिर का लोकार्पण के पूर्व सुबह में 1100 कलश वैकठपुर वैकुंठ धाम मन्दिर खुशरूपुर से सभी महिलाओं ने कलश में पानी भर शोभायात्रा में शामिल होकर आयोजन स्थल तक पहुँचा। जहां राधे-कृष्ण मंदिर के संस्थापक मुकेश कुमार ने कहा कि इस मंदिर निर्माण का मकसद है लोगों को आध्यात्म से जोड़ना, क्योंकि आस्था और आध्यत्म के विना जीवन अधूरा होता है,जिससे मन अशांत रहता है। इसलिए जबतक मन मे शांति नही होगी। तबतक आपके जीवन सार्थक नही होंगे। इसलिए भागवत और भगवान श्री कृष्ण-के चरणों मे ही शांति मिलती है।इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे