अपनी नौकरी वापस पाने के लिए सीएम आवास पहुंचे अतिथि शिक्षक, पुलिस ने लाठी से पीटकर भगाया
PATNA : छह साल की नौकरी और फिर अचानक कह दिया कि अब आपकी जरुरत नहीं, हम नियमित शिक्षक की नियुक्ति करने जा रहे हैं। यह कहना है उन अतिथि शिक्षकों का, जिन्हें इस साल एक अप्रैल को काम से हटा दिया गया। काम छूटने के बाद अपनी रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न होने के बाद यह अतिथि शिक्षक आज पटना में सीएम हाउस प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन यहां सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठी चार्ज कर भगा दिया।
अपनी नौकरी जाने से परेशान इन अतिथि शिक्षकों ने बताया छह साल से वह लोग 12वीं की कक्षा ले रहे हैं। अप्रैल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह कह दिया कि अब उन्हें हमारी सेवा की जरुरत नहीं हैं। इस दौरान यह भी नहीं सोचा गया कि काम से हटाए जाने के बाद हमलोगों का क्या होगा। इन अतिथि शिक्षकों ने बताया कि नौकरी से हटाए जाने के बाद हमलोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए हमलोग अपनी नौकरी वापस मांगने के लिए आए हैं।
शिक्षक नियुक्ति में मिलेगा ग्रेस
बता दें कि शिक्षकों की नियमित नियुक्ति में इन अतिथि शिक्षकों को हर साल के अनुभव के आधार पर पांच अंक का ग्रेस देने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिये हैं। जिसमें छह साल तक काम करनेवाले शिक्षकों को तीस अंक का लाभ होगा।
REPORT - NARROTTAM SINGH