भूकम्प के झटकों से हिला गुजरात, सरदार सरोवर नर्मदा बांध के करीब रहा केंद्र
DESK. भूकम्प के झटकों से गुजरात के कई शहर शनिवार को हिल गए. गुजरत के कई जिलों में शनिवार दोपहर के बाद भूकम्प के झटके महसूस किए गए.
रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 3.2 मापी गई. भूकंप का एपिसेंटर सरदार सरोवर नर्मदा बांध से 30 किलोमीटर दूर डेडीयापाड के पास था. भूकंप से फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.