भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के कार्यक्रम में बेकाबू फैंस के बीच घिरे गुंजन सिंह, कर दी चुनाव लड़ने की घोषणा
NAWADA : बिहार के नवादा जिले के रजौली में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के पहुंचते ही समर्थकों का काफी भीड़ उमड़ गया और गुंजन सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए काफी भी देखने को मिला है।
आपको बता दे कि गुंजन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए अमवा गांव पहुंचे थे। जहां फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। संबोधित करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि खेल जगत में परचम लहराने वाले सभी खिलाड़ियों को मेरे की ओर से बहुत बधाई है और मैं आपके घर का ही भाई हूं और इस बार सांसद के उम्मीदवार के तौर पर नवादा से चुनाव लड़ूंगा। बता दें कि गुंजन सिंह के चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले गुंजन सिंह के कार्यक्रम में दर्शकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें कहा गया था कि कार्यक्रम के लिए अनुमति भी नहीं ली गई थी।