गुस्से में गजराज...ठोकर लगने के बाद हाथी ने ट्रैक्टर को ही पलट दिया

PATNA:  ग्रामीण क्षेत्र या फिर अपने बुजुर्गो के सामने जब भी कोई गुस्सा करता है तो वो अक्सर कहते हैं कि इसका गुस्सा तो गजराज जैसा है. ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि गजराज यानि की हाथी वैसे तो शांत रहता हैं, लेकिन जब उसे गुस्सा आता है तो वो सबकुछ बर्बाद कर देता है। कुछ वैसी हीं तस्वीर आज सोमवार को मोतिहारी में देखने को मिली है, जब गजराज अचनाक गुस्से में आ गया और ट्रैक्टर को हीं पलट दिय़ा।

यह घटना मोतिहारी के रघुनाथपुर इलाके की है जब सोमवार को महावत हाथी पर चारा लादकर जा रहा था।इसी बीच एक ट्रैक्टर से हाथी को ठोकर लग गई।फिर क्या था....गजराज को गुस्सा आ गया। फिर हाथी ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को सड़क पर हीं पलट दिया। ट्रैक्टर के ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचायी।


इस दौरान महावत हाथी को काबू में करने की भरसक कोशिश की ।काफी प्रयास के बाद गजराज को काबू में किया गया।गजराज को जब गुस्सा आया इसके बाद आसपास भगदड़ मच गई।लेकिन कुछ हीं मिनटों के बाद हाथी को नियंत्रित कर लिया गया।

Editor's Picks