सड़क हादसे में घायल हुए सब इंस्पेक्टर व जवान, कुहासे के कारण हुई दुर्घटना

सुपौल। मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के नजदीक ड्यूटी से वापस थाने की तरफ लौट रहे थे जिसमें ईएसआई यानी प्रशिक्षु इंस्पेक्टर सद्दाम हुसैन और दूसरा शिवेंद्र कुमार सिपाही यह दोनों बाइक पर सवार होकर गति से वापस त्रिवेणीगंज थाना की तरफ आ रहे थे जहां कुहासा होने की वजह से बीच में ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों जख्मी हो गए

घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल लाया गया जहां डॉक्टर ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर है वहीं सर में चोट लगी है दोनों का सिटी स्कैन करवाया जा रहा है। उसके बाद रिपोर्ट आने के बाद उसका इलाज किया जाएगा।