HAJIPUR CRIME : वैशाली में जमीन मापी को लेकर जमकर चली लाठियां, एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से चोटिल

HAJIPUR CRIME : वैशाली में जमीन मापी को लेकर जमकर चली लाठियां, एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से चोटिल

HAJIPUR : वैशाली जिला अंतर्गत बेलसर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में जमीन मापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष के चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

 मिली जानकारी के अनुसार राज किशोर ठाकुर एवं राजीव पांडे के बीच जमीन मापी को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के राजीव पांडे संजीव कुमार रिशु कुमार समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्ष के बीच पूर्व से जमीनी विवाद एवं अन्य कई विवाद चल रहा है। 

इस मामले में राजीव पांडे के द्वारा स्थानीय थाना की पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। राजीव पांडे ने बताया कि जमीन माफी हो गई थी दूसरे पक्ष के लोग माफी को नहीं माने और आकर हम लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दिया।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में बेलसर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks