वैशाली नवनिर्मित सिक्स लेन पुल की साइट से लोहा चुराकर ले जाते आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार
रुस्तमपुर थाना अंतर्गत नवनिर्मित कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन के पाया नंबर 61 के निकट से पुलिस ने देर रात चोरी के लोहा पाइप अन्य सामान के साथ आधा दर्जन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोर एवं चोरी के लोहा अन्य पाइप सामान को पुलिस थाने पर ले गई। बरामद सामान का कीमत करीब 1 लाख रुपए बताया गया। पुलिस गिरफ्तार किए गए चोर से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार किए गए चोर बिदुपुर थाना क्षेत्र के नया टोला मधुरापुर निवासी सुदेश्वर राय उर्फ बाला राय नरेश राय मनजीत कुमार महेश राय लालू कुमार, मैनेजर राय बताया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सभी नाव से सिक्स लेन की साइट से लोहा चोरी कर रहे थे। लोहा चोरी करने की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को मिली। कंपनी के अधिकारी ने घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी। घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर चोरी के लोहा पाइप अन्य सामान के साथ आधा दर्जन चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी चोर और बरामद सामान को पुलिस थाने पर लेकर चली गई।
रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ चोर सिक्स लेन पुल के निकट से लोहा एवं अन्य सामान की चोरी कर रहे हैं। मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर चोरी के समान के साथ आधा दर्जन चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चोर से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
REPORT - RISHAV KUMAR