विराट कोहली के आधे घंटे बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास ....बोले -अलविदा कहने का नहीं हो सकता इससे बेहतर वक्त

विराट कोहली के आधे घंटे बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास ....बोले  -अलविदा कहने का नहीं हो सकता इससे बेहतर वक्त

दिल्ली- भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी...एक मौजूदा कप्तान तो दूसरा पूर्व कप्तान, दोनों टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी, ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ।फाइनल मुकाबले में 59 गेंद पर 76 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके थोड़ी देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसका ऐलान किया। संन्यास का एलान करते हुए रोहित ने कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘मैं इस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीतने के लिए बेताब था। खुश हूं कि इस बार हम कामयाब रहे हैं।’ रोहित ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे प्रारूपों में भारत के लिए खेलते रहेंगे।

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के ऐतिहासिक दूसरे टी20 विश्व कप खिताब का जश्न मनाते हुए कहा, ‘अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। यह मेरा आखिरी मैच भी था। जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है तब से मैंने इसका आनंद लिया है। मुझे इसका हर पल पसंद आया है। मैं यही चाहता था। मैं कप जीतना चाहता था।’ 

बता दें इस वर्ल्ड कप में रोहित ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 257 रन ठोके हैं। रोहित ने इस टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुक़ाबले में अर्धशतक जड़ा था। 

दोनों खिलाड़ी उससे पहले टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या के लगातार चोटिल होने के चलते रोहित शर्मा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आने लगा और ना सिर्फ वो टीम में लौटे बल्कि फिर से कप्तान भी बने। जबकि विराट कोहली को लेकर भी तमाम चर्चाएं चल रही थीं कि अब शायद वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल सीजन में फिर से 500 रन का आंकड़ा छूकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, नतीजतन उनका नाम टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया। 

बहरहाल कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है.  रोहित शर्मा ने  विराट कोहली के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

Editor's Picks