आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को किया पानी-पानी, सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल कार्यालय बना तालाब
SASARAM : खबर सासाराम से है। सासाराम में आज आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। खासकर सासाराम के सदर अस्पताल तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर पानी पानी हो गया। यहां तक की अनुमंडल कोर्ट जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।
ये तस्वीर आज की मूसलाधार बारिश के बाद की है। जिसके बाद पूरा जल जमाव हो गया है। खासकर कई सरकारी कार्यालय के परिसर में पानी भर गया है। लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम खत्म होने वाला है, लेकिन अंतिम अंतिम तक पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ।
सासाराम सदर अस्पताल में जल जमा हो जाने के बाद रोहतास जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन को भी इस बारे में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
Editor's Picks