Bihar STET 2025: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, TRE-4 से पहले होगी STET परीक्षा, जान लें डेट और टाइम, इस दिन से आवेदन शुरु

Bihar STET 2025: करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद बिहार STET का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने TRE-4 से पहले STET की परीक्षा लेने की अनुमति दे दी है। आइए जानते हैं आवेदन कब से शुरु हो रहा है..

Bihar STET
Bihar STET Application- फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar STET 2025: बिहार में STET परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे थे। आखिरकार शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों की मांग को स्वीकार कर ली है। शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि TRE-4 से पहले STET की परीक्षा का आयोजन होगा। इसी महीने से एसटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी। दरअसल, मंगलवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की दो बड़ी परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की। 

8 से 16 सितंबर तक STET के लिए आवेदन 

उन्होंने बताया कि TRE-4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी और 20 से 26 जनवरी तक इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं, STET परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर के बीच होगी और 1 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा। STET का फॉर्म भरने की प्रक्रिया सितंबर में पूरी की जाएगी। 8 से 10 सितंबर तक STET के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जांएगे। मालूम हो कि, 4 सितंबर को STET अभ्यर्थियों द्वारा बड़े आंदोलन की तैयारी थी लेकिन विभाग ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि भर्ती और परीक्षा की प्रक्रिया तय समय पर ही होगी।

TRE-4 में रिक्तियां जल्द घोषित होंगी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि TRE-4 के तहत कितनी रिक्तियां आएंगी। इसकी जानकारी जल्द दी जाएगी। सभी जिलों से आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, रिक्तियों का ब्योरा बीपीएससी को भेजा जाएगा।

शिक्षकों के लिए ट्रांसफर प्रक्रिया

वहीं उन्होंने बताया कि राज्य के शिक्षकों के लिए ट्रांसफर आवेदन प्रक्रिया 5 से 13 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प देने का मौका मिलेगा। विभाग ने आश्वासन दिया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुव्यवस्थित होगी।

5.97 लाख शिक्षक कार्यरत

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अब तक 2.35 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों की भी बहाली की गई है। पंचायती राज व्यवस्था से आए शिक्षकों को सरकारी सेवक का दर्जा दिया गया है। वर्तमान में बिहार में 5,97,000 शिक्षक कार्यरत हैं।