शादी समारोह के दौरान हुआ दनादन हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस हुई सक्रिय

गया. एक शादी समारोह के दौरान दनादन हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोग ठांय-ठांय फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो बीते 9 फरवरी की रात गया शहर के रामपुर अंतर्गत गेबाल बिगहा पुलिस लाइन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा कि बारात की खातिरदारी में वधू-पक्ष के दौरान बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। बारात जैसे ही दरवाजे के समीप पहुंची और समधी मिलन शुरू ही हुआ था कि बारात में आए कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे।

इसी बीच कोर्ट-पैंट में एक शख्स राइफल निकालता है और गोली लोड कर हवा में दे दनादन फायरिंग करना शुरू करता है। वहीं दूसरा शख्स भी पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग करने लगता है। वहीं सुनकर आसपास के लोग थोड़े डर जाते हैं, लेकिन दूसरे ही पल वे सब कुछ भूल कर डांस करने में लग जाते हैं। वहीं वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन कर रही है।

इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मिडिया पर शादी समारोह में हथियार लहराने का फ़ोटो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है। उक्त वायरल फ़ोटो पर तुंरत संज्ञान लेते हुए रामपुर थानाध्यक्ष को जांच एवं सत्यापन कर आवश्यक कारवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।

जिसके आलोक में रामपुर थाना के द्वारा इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या 127/23 धारा आर्म्स संशोधित अधिनियम 2019 एंड 25(09) & 34 ipc दर्ज कर दोषी के विरुद्ध अग्रतर कारवाई की जा रही है।