बिहार में फॉरेस्ट गार्ड बहाली में भारी फर्जीवाड़ा, 63 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज

PATNA : बिहार में हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड की बहाली में भारी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। फर्जीवाड़ा करने वाले 63 अभ्यर्थियों के खिलाफ शास्त्री नगर थाना में केस किया गया है। अब शास्त्री नगर थाना पुलिस उन सभी अभ्यर्थियों को तलाश रही है। विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनी है। उसका ब्यौरा पुलिस इकट्ठा कर रही है।
सभी पर केंद्रीय चयन पर्षद के पुलिस निरीक्षक ने शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पर्षद ने 902 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट पटना चिड़ियाघर में 16 से 19 अक्टूबर तक हुआ।
बता दें कि फिजिकल टेस्ट के दौरान ही अधिकारियों को शक हुआ कि कुछ फर्जी अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इसके बाद 93 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट और उनके अंगूठे का निशान एफएसएल में जांच के लिए भेजा गया। अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा और फिजिकल के दौरान अंगूठे का निशान लिया गया था। एफएसएल की जांच में अंगूठे का निशान नहीं मिला।
इससे स्पष्ट हो गया कि लिखित परीक्षा में खुद की जगह किसी दूसरे को बिठाया गया था।
विवेकानंद की रिपोर्ट