पटना जंक्शन पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, वायरल गर्ल रिया ने महिला टीटीई पर मारपीट करने का लगाया आरोप

PATNA: पटना जंक्शन पर बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जानकारी अनुसार पटना जंक्शन पर वायरल गर्ल रिया के साथ घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। बताया जा रहा है सोशल मीडिया से चर्चा में आई वायरल गर्ल रिया पटना जंक्शन अपने घर मिलने आये रिश्तेदारों को छोड़ने पहुंची थी। जहां खड़ी महिला टीटीई पर उनके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाई है।
मिली जानकारी अनुसार पटना जंक्शन पर खड़ी महिला टीटीई ने वायरल गर्ल रिया से टिकट की मांग की। रिया के पास प्लेटफार्म टिकट नहीं था। जिसके बाद उसने टिकट ना होने की फ़रियाद लगाया। इसके बावजूद पटना जंक्शन पर तैनात महिला टीटीई ने पहले उससे भद्दी भद्दी बात कही। वहीं वायरल गर्ल रिया के द्वारा मोबाईल से वीडियो बनाने पर महिला टीटीई ने मारपीट की है।
दरअसल, घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा और मारपीट के बाद रेल प्रशासन ने मामले को शांत कराया है। फिलहाल मारपीट करने वाली महिला टीटीई फरार बताई जा रही है।
बताते चलें कि सेनेटरी पैड की मांग को लेकर वायरल गर्ल रिया आईएएस हरजीत कौर से सवाल किया था जिसके बाद रातों-रात फेमस हुई थी। वहीं अब देखना ये होगा की आखिर महज प्लेटफार्म टिकट नहीं होने पर यात्रियों और आगंतुकों से दुर्व्यवहार मामले में रेल प्रशासन क्या कुछ कदम उठाते हैं।