कटिहार के कोर्ट परिसर में घंटो चला पति-पत्नी के बीच हाई- वोल्टेज ड्रामा, नाराज पत्नी ने पति की जमकर की पिटाई

KATIHAR: कटिहार में पति-पत्नी विवाद का एक नया मामला सामने आया है। जहां कोर्ट परिसर में दंपत्ति का दंगल देखने को मिला है। पत्नी ने अपने पति का कोर्ट परिसर में ही जमकर धुलाई कर दी है। बताया जा रहा है कि पत्नी का आरोप है कि उसका पति विदेश में काम करने गया लेकिन वह वहां से खर्चे नहीं भेज रहा था। जिसके कारण उसकी पत्नी उससे नाराज थी।
दरअसल, कटिहार न्यायालय परिसर के बाहर पति-पत्नी का दंगल देखने को मिला है। पत्नी ने कोर्ट परिसर में ही पति का जमकर पिटाई कर दिया है। कोर्ट परिसर में घंटों पति पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। वहीं पत्नी का आरोप है कि पति अपने दोस्तों से फोन करा के धमकी दिलवाता रहता है। वहीं पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसके उपर आरोप लगा रही है। जिसका उसे पास सबूत भी है।
बता दें कि, मामले के बारे में पत्नी जीनत खातून ने बताया कि उसके पति मतिकूल बाहर काम करने के लिए गया हुआ था लेकिन पति परदेश से इन लोगों को खर्च नहीं भेजता था। इसी को लेकर जीनत खातून ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था और जब पति कटिहार न्यायालय में तारीख में पहुंचे तो पत्नी ने अपना आपा खो दिया और पति का जमकर पिटाई कर दिया।
वहीं इस घटना के बाद कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गया। हालांकि लोगों के पहल के बाद मामले को शांत करवाया गया। वहीं पति अपने आप को बेगुनाह बताते हुए पत्नी द्वारा जबरन मनगढ़ंत आरोप लगाने की बात कर रहे है।