26 September Horoscope: इन राशि वालों के जीवन में खुशियों का होगा आगमन, इन्हें मिलेगी गुड न्यूज
26 सितंबर, गुरुवार का दिन बहुत से राशियों के लिए खास होने वाला है। इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। वहीं, कुछ राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें सारी राशियों का हाल...
मेष राशि वालों के लिए खुशी वाला दिन गुजरने वाला है। आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे। नई दोस्ती हो सकती है। घर में रखरखाव संबंधी प्लानिंग चल रही है, तो परिवार वालों से मदद मिलेगी। दोपहर के बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल भी रहेंगी। इस समय अगर उधार या लोन लेने का सोच रहे हैं, तो पहले एक बार फिर सोच-विचार कर ले या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन सुखमय रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। आप अपनी शौक की चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपकी तरक्की देखकर आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। आप अपने बिजनेस में भी कुछ बदलाव करने की सोचेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर पूरा ध्यान दें।
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन नुकसानदायक रहने वाला है। आपकी जल्दबाजी की आदत के कारण आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको कामों को लेकर योजना बना कर चलेंगे, जिससे उन्हें पूरा करने में समस्या आएगी। आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो आप कुछ समय रुके, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
कर्क राशि वाले किसी की कोई विशेष समस्या हल हो जाने से आपकी समझदारी और साहस की सराहना होगी। धार्मिक और सामाजिक क्रियाकलापों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। इस समय निवेश करने की जो योजनाएं बना रहे हैं, वह आपके भविष्य के लिए बहुत ही सहायक साबित होगी। पिता और भाई के साथ कोई विवाद की स्थिति बनती है, तो आपको खुद ही समाधान निकालने की कोशिश करनी पड़ेगी। भावना प्रधान होने की वजह से जरा सी भी नकारात्मक बात, आपको व्यथित कर सकती है। स्वभाव में धैर्य और संयम रखना जरूरी है।
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों और पारिवारिक जिम्मेदारियां पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपको किसी कानूनी मामले में भी अच्छा धन खर्च करना पड़ सकता है। पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार में कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। आप कोई भी काम सोच समझकर करें। आपका कोई पुराना लेनदेन आपको परेशान करेगा। आप अपने एक नए घर की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप कोई डील बहुत ही सोच समझकर फाइनल करें।
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन शांतिपूर्ण रहने वाला है। आपका बिजनेस की कोई बड़ी डील आपके हाथ से निकल सकती है, जो आपको परेशानी देगी। व्यापार में आपको किसी बात को लेकर कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा।
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। यदि आपके व्यवहार में कुछ बदलाव आ रहे हैं, तो आपको उन्हें निपटने की कोशिश करनी होगी। आपको परिवार के सदस्यों से नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन आप वाणी पर संयम रखें। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। विद्यार्थी किसी खेल की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों से उनके सहयोगी खुश रहेंगे।
वृश्चिक राशि वालों के लिए भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। आज किसी अटके हुए काम को पूरा करने का भी उचित समय है। नेगेटिव- अनजान लोगों पर ज्यादा विश्वास ना रखें, ना ही उनकी बातों में आए। वरना आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। व्यर्थ की आवाजाही से परहेज करें।
धनु राशि वालों के लिए सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कुछ बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचना होगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। यदि काम में कोई नुकसान हो गया था, तो आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती हैं। आपको किसी से बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को घर से बाहर न जाने दें। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोग अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छी तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी विशेष काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा लाभ मिलेगा। आपके अधिकारी कामों में आपका पूरा साथ देंगे और आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं।
कुंभ राशि वाले दीर्घकालीन विषयों पर विचार होगा। आपका शांति पूर्ण रवैया आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। बच्चे भी पूरी तरह अनुशासित रहकर अपनी पढ़ाई के प्रति ध्यान देंगे। शॉपिंग आदि में भी सुखद समय व्यतीत होगा। नेगेटिव- रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें। किसी संबंधी की समस्या का निवारण करने की वजह से आपका कोई खास कार्य अधूरा रह सकता है। इस समय आवाजाही की बजाय घर पर ही रहना उचित है।
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके ऊपर पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक दबाव रहेगा। आपको कोई शारीरिक समस्या भी परेशान कर सकती है। आप यदि किसी काम को लेकर दोस्तों से बातचीत करेंगे, तो वह उसमें आपकी पूरी मदद कर सकते हैं। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी और माताजी से आप कुछ पारिवारिक मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी में आप निवेश करने के लिए प्लानिंग करेंगे।