अरवल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
ARWAL : बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गयी। मामला जिले के करपी थाना क्षेत्र के हमीनपुर तेरा गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक छत के ऊपरी हिस्से से हाई टेंशन तार गुजरा हुआ था। इसी बीच छत पर कपड़ा पसारने गई पत्नी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई।
पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पति ने उसे बचाने की कोशिश की। जिसके बाद वह भी तार की चपेट में आगे और उनकी भी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हमीनपुर तेरा गांव निवासी पत्नी सविता देवी एवं पति मुकुल दास के रूप में की गई है।
इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण इस तरह का घटना घटी है। यदि सही समय पर बिजली का तार चेंज कर लिया जाता तो इस तरह का घटना नहीं घटती। इस घटना में पति-पत्नी की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है।
अरवल से कुंदन की रिपोर्ट