पति को भा गई बड़े भाई की साली, दिन भर करता था फोन पर बात, पति की बेवफाई निराश होकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान

GOPALGANJ : नई नवेली शादी में अगर किसी तीसरे की इंट्री हो जाए तो उसका परिणाम कितना खतरनाक हो सकता है, यह बात गोपालगंज में हुई एक घटना से समझा जा सकता है। जहां शादी के कुछ दिन बाद नवविवाहिता को इस बात की जानकारी मिली कि उसके पति का प्रेम संबंध बड़े भाई की साली से है। जिसके बाद नए रिश्ते में लड़ाई बढ़ता चला गया और आखिरकार नवविवाहिता के आत्महत्या के साथ खत्म हुआ। मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव निवासी रामायण गिरि की 22 वर्षीय बेटी काजल के रूप में की गई है। 

पूरा मामला गोपालगंज थाना के अहिरवलिया गांव से जुड़ा है। पिता रामायण गिरि ने बताया कि उसकी बेटी की शादी इसी साल सात जून को हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। एक महीना बीतने के बाद काजल को पता चला कि उसके पति का अवैध संबंध उसके बड़े भाई की साली के साथ है।

बेटी ने इस संबंध का किया विरोध

पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने पति और भाई की साली के संबंधों का विरोध किया था। इससे नाराज होकर पति उसके साथ बराबर मारपीट करता रहता था। करीब चार दिन पहले पति ने अपनी पत्नी को उसके मायके भेज दिया। इसके बाद बाहर कमाने के लिए जाने की बात कही।

पत्नी ने उससे मिलने के लिए मायके होकर बाहर जाने की बात कही। इस पर पति ने अपने ससुराल आने से मना कर दिया। महिला ने ससुराल जाकर अपने पति से मिलने की बात कही तो उसे कई तरह की धमकी दी गई। बावजूद भी काजल अपने ससुराल गई। वहां उसे एक कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की गई। मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मारपीट की सूचना काजल ने अपने भाई को फोन से दी। भाई ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी।

जख्मी हालत में अस्पताल में कराया गया इलाज

मारपीट की खबर मिलने के बाद काजल के पिता मौके पर पहुंचे तो वह गंभीर रूप से जख्मी हालत में अपने बेड पर पड़ी थी। उसके ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए थे। घायल हालत में पिता उसे लेकर मीरगंज थाने में पहुंचे तो पुलिस ने पहले इलाज कराने की बात कही।

अस्पताल से लौटते ही शुक्रवार को दे दी जान

परिजन इलाज कराकर उसे अपने साथ मायके लेकर चले गए। मीरगंज थाने में मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। पिता अपनी बेटी को लेकर अपने घर चले आए। शुक्रवार की सुबह काजल ने गले में दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

काजल की मौत के बाद मायके में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि फांसी लगाकर मौत होने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।