राहुल गांधी से शादी करुंगी… शर्लिन चोपड़ा ने भी रखी एक ये शर्त
दिल्ली - अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा सोशल आए दिन अपने नए-नए कारनामों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. शर्लिन के कपड़ों से लेकर हरकतों तक सब कुछ चर्चा का हिस्सा बना रहता है. वहीं चोपड़ा के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.शर्लिन का नाम कई विवादों के साथ भी जुड़ा है.
इसी बीच शर्लिन का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा. दरअसल शर्लिन ने शादी के लिए हां कर दी है. वायरल वीडियो में शर्लिन से सवाल किया गया कि क्या वह राहुल गांधी से शादी करना चाहेंगी. जिसका जवाब देते हुए वह कहती हैं कि हां क्यों नहीं. इसके आगे शर्लिन शादी के लिए एक शर्त भी रखती हैं और कहती हैं कि वह चाहेंगी शादी के बाद उनका सरनेम चोपड़ा ही रहे.
शर्लिन के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, लगता है राखी सावंत वाला नशा इसने भी कर लिया है.
एक य़ूजर ने लिखा, राहुल गांधी को अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी इससे शादी करके. दूसरे यूजर ने लिखा, तुमसे तो कभी नहीं करेंगे. इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि आप तो कर ही लेंगी लेकिन वो नहीं करेंगे.