मशरूम की खेती के आड़ में अवैध शराब का चल रहा था धंधा, पटना में बड़ा शराब कारोबारी गिरफ्तार

मशरूम की खेती के आड़ में अवैध शराब का चल रहा था धंधा, पटना में बड़ा शराब कारोबारी गिरफ्तार

PATNA : राजीव नगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर रोड नंबर 4 में मशरूम की खेती के आड़ में अवैध शराब का करोबार करने वाले सारण जिला बेला वासुदेव नगर के निवासी मनोज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में शराब की खेप भी बरामद की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि राजीव नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि मशरूम की खेती के आड़ में अवैध शराब का करोबार और होम डिलीवरी किया जा रहा है। जिसके आलोक में राजीव नगर थाना प्रभारी रमन कुमार और उनकी टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की।

 जिसमे एक कार में अवैध अंग्रेजी शराब की लगभग 300 लीटर की बरामदगी के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अवैध तस्कर से पुछताछ जारी है वही इसके होम डिलीवरी के नेक्सस को खंगाला जा रहा है जिसकर कार्रवाई जारी है।

Editor's Picks