नवादा में अवैध लॉटरी के धंधे का हुआ खुलासा, लॉटरी बंडलों के साथ 5 आरोपी धराए, देशी कट्टा, गोलियां जब्त

नवादा में अवैध लॉटरी के धंधे का हुआ खुलासा, लॉटरी बंडलों के साथ 5 आरोपी धराए,  देशी कट्टा, गोलियां जब्त

नवादा. प्रतिबंधित लॉटरी पर नकेल कसने की कार्रवाई में नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध लॉटरी धंधे का उदभेदन करते हुए भारी मात्रा में लॉटरी बंडल को बरामद किया है. वहीं इस दरम्यान 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी कट्टा ,04 जिंदा कारतूस तथा नौ हजार आठ सौ बीस रुपये नगदी ,07 मोबाईल फोन एवं 20 कॉपी बरामद किया है। यह घटना जिले के हिसुआ थाना की है। 

हिसुआ अनुमंडल डीएसपी सुनील कुमार ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर कर बताया कि हिसुआ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसुआ थाना क्षेत्र के तेली टोला में धर्मेंद्र कुमार  उर्फ फ़ुचन के घर पर असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृति के लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग गिरोह बनाकर लॉटरी खेलाने एवं भयादोहन का कार्य करते हैं। वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए हिसुआ थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचा ,जहां मकान के निचले तल्ला के कमरे में कुल 06 लोग मौजूद था। पुलिस को देखते हीं सभी लोग भागने लगे जिसमें 05 लोगों को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया इस सभी सिंडिकेट लॉटरी खेलवाने और चनवाने का काम किया करते थे। इस संदर्भ में हिसुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है.  


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने छापेमारी के दौरान 05 लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें मुख्य सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन पिता सहदेव प्रसाद जो हिसुआ तेली टोला निवासी है उनपर पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है और लॉटरी के कारोबार मामला में जेल जा चुका है , वहीं मोहित कुमार पिता मोहन कुमार तेली टोला निवासी ,अमित कुमार पिता शंकर साव तेली टोला निवासी ,आकाश कुमार पिता गोपाल उपाध्याय हिसुआ दरबार चौक निवासी ,सीवन चौधरी पिता लालो चौधरी हिसुआ नाला पर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल हुआ। 


इन सामानों की हुई बरामदगी : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के पास से एक देशी कट्टा व 315 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया, वहीं उनके घर से 37,330 पीस लॉटरी का टिकट, लॉटरी बिक्री का 9,820 रुपया नगद ,07 मोबाईल फोन एवं 30 पीस लॉटरी का हिसाब किताब वाला कॉपी बरामद किया गया है। 


पुलिस ने गिरतार लोगों को जेल भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कुमारी ,थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मौजूद थे।

अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks