बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आईएम चला रहा है मेडिकल कैंप, मुफ्ट बांटी गई दवाइयां
BHAGALPUR : भागलपुर जिलों के कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं बाढ़ प्रभावित लोग अपने परिवार के साथ ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हैं। इस कारण से बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर भागलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ सौमेन चटर्जी ने अपने टीम के साथ नाथनगर के सीटीएस कंपाउंड में मुक्त स्वास्थ्य कैंप लगाया है।
यह कैंप में संध्या 6:00 बजे से रात्रि के 8:00 बजे तक विशेषज्ञों के द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों का जांच किया जा रहा है एवं उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जा रही है। इस कार्यक्रम के संयोजक शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह है ।डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि अभी तक लगभग 300 मरीजों को उपचार किया गया है।
इस कैंप को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सोमैन चटर्जी के अलावा आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ डी पी सिंह ,शहर की महापौर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वसुंधरा लाल ,फिजिशियन डॉक्टर संदीप लाल डॉ राजीव सिंह डॉक्टर राजीव लाल डॉ बिहारी लाल के साथ शहर के कई चिकित्सक लगे हुए हैं।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर