न्यूज4नेशन की खबर का असर! थाने से शराब से भरी स्कॉर्पियो के गायब होने की जांच शुरू, कई पुलिस अधिकारियों पर गिरेगी गाज

SIWAN : थाने से शराब से भरी स्कॉर्पियो के गायब होने के मामले में न्यूज4नेशन की खबर का बड़ा असर सामने आया है। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी आनन-फानन में एम एच नगर थाना पहुंचे।जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से जांच की गई। थाने में लगे cctv कैमरे को भी खंगाला गया जिसमे कई बड़े राज खुले हैं। इस मामले में थाना प्रभारी समेत कई अधिकारियों पर गाज गिर सकता है। हालांकि आलाधिकारी इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। जांच के बाद कारवाई की बात केवल कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि इसी थाने के बलेथरी गांव स्थित पुल के पास से शराब से भरी काले रंगडीएल 4 सी एन बी 2294 हल्का काले रंग के स्कॉर्पियो को बरामद कर थाना लाई। लेकिन अगले दिन यानी गुरुवार को यह गाड़ी थाने से गायब मिली। जहां सुनने में आ रहा है कि मोटी रकम लेकर थानेदार द्वारा शराब की वाहन को रफा-दफा कर दिया गया है। यदि यह वाहन थानेदार के संगे-संबंधी या उनके जाने वाले उनसे मिलने आया था, तो कोई बात नही है। लेकिन यह वाहन जब्त वाहन के पास लगाया गया था। अगर यह वाहन अन्य मामले में जब्त किया गया था, तो फिर जांच का विषय है। ताकि यह गाड़ी किसकी है और किस मामले में जब्त की गई है। जब कोई भी गाड़ी बरामद होती है, तो स्टेशन डायरी में चढ़ाई जाती है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। आखिर खड़ी गाड़ी को थाने से धरती निगल गई या आसमान वाली बात बिलकुल सत्य साबित होते नजर आ रही हैं ।

सूत्र बता रहे है की थाने में जब्त शराब से भरी स्क्रोपियो को थाने के ही अधिकारी और चौकीदार द्वारा थाने से बाहर निकाला गया । कोई किसी से मिलने नही आया था ।बल्कि थाने में शराब माफिया का फिल्मी स्टाइल की तरह खेल चल रहा था । जो CCTV कैमरे में कैद भी हो चुका है । अब देखना होगा इस मामले में जिला कप्तान क्या कुछ कारवाई करते हैं ।

बता दें थाने से स्कॉर्पियो के गायब होने की खबर न्यूज4नेशन को मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी से इस मामले से बात की गई तो इससे बेखबर थे, कुछ भी बताने से इंकार करते गए थे ।जिसके बाद इस खबर को प्रमुखता से चलाया था। खबर चलने के बाद जिले के आलाधिकारी आनन-फानन में एम एच नगर थाना पहुंचे।जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से जांच किया गया । थाने में लगे cctv कैमरे को भी खंगाला गया जिसमे कई बड़े राज खुले है । इस मामले में थाना प्रभारी समेत कई अधिकारियों पर गाज गिर सकता हैं ।