जमीन विवाद में एक युवक को अपने ही में ममेरे भाई ने लाठी डंडे से की पीटाई, हुई मौत

जमीन विवाद में एक युवक को अपने ही में ममेरे भाई ने लाठी डंडे से की पीटाई, हुई मौत

BHAGALPUR : भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के लैलख ममलखा गांव में फुलेश्वर मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।मृतक युवक फुलेश्वर मंडल की मां का कहना है कि कल देर शाम मृतक के ममेरा भाई रात में घर पर पहुंचा और दोनों के द्वारा फुलेश्वर की लाठी डांटे से जमकर पिटाई की गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

मां का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके कारण ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

 वहीं एएफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Editor's Picks