बेगूसराय में मरीज बनकर आए अपराधी ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, आरोपी को लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

BEGUSARAI: राज्य में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं। और लगातार बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के निशाने पर अब आम तो क्या खास लोग भी बने हुए हैं। इसी कड़ी में आज बेखौफ अपराधी ने एक एमबीबीएस डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में डॉक्टर को गर्दन पर कई जगह ब्लेड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वहीं गनीमत रही की मौके वारदात पर वहां पर मौजूद डॉक्टर के स्टॉफ ने अंदर में घुसकर सही सलामत डॉक्टर को जान बचा लिया और आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। अगर मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते आरोपी को नहीं पकड़ते तो चिकित्सक की जान भी जा सकती थी। पीड़ित चिकित्सक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड निवासी शौकत अली के रूप में की गई है। 

मिली जानकारी अनुसार जिस वक्त शौकत अली अपने क्लीनिक में मरीजों को देख रहे थे। उसी वक्त एक युवक मरीज बनकर उनके क्लीनिक में घुसा और जब तक चिकित्सक कुछ समझ पाते तब तक ब्लेड से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे डॉक्टर शौकत अली को गंभीर चोट भी आई है। हालांकि तब तक मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतने में ही किसी ने नगर थाने की पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी।

वहीं नगर थाने की पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिससे एक बड़ी घटना टल गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । वहीं चिकित्सक ने बताया कि वह आरोपी को नहीं पहचानते हैं और आरोपी ने किस कारण उन पर हमला किया इस बात से वह अनभिज्ञ है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर पूरा माजरा क्या है।