बेगूसराय में ठेला चालक ने ट्रैक्टर चालक को पीट-पीटकर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

बेगूसराय में ठेला चालक ने ट्रैक्टर चालक को पीट-पीटकर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

BEGUSARAI : बेगूसराय में दबंग ठेला चालक ने ट्रैक्टर चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी राजेश साह अपनी ट्रैक्टर लेकर गांव में जा रहा था। इसी बीच सड़क पर एक ठेला लगा था। जिसे हटाने के लिए कहा गया तो ठेला चालक ने ट्रैक्टर चालक राजेश साह के साथ मारपीट की। 

इस दौरान किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया गया। लेकिन आरोप है कि कल शाम में साजिश कर राजेश को बुलाया गया और नगर थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पास उसकी ईंट पत्थर से बेहरमी से पिटाई कर दी गई। जब उसकी पिटाई की सूचना घर वालों को मिली तो घर वाले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज शाम उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करा कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। परिजन और थाना अध्यक्ष ने बताया कि ठेला हटाने के विवाद में पिटाई की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Editor's Picks