बेतिया में पत्नी का वोट पहले ही गिर जाने पर भड़का पति, जमकर किया बवाल, टेंडर वोट के लिए समझाते रहे चुनावकर्मी

बेतिया में पत्नी का वोट पहले ही गिर जाने पर भड़का पति, जमकर किया बवाल, टेंडर वोट के लिए समझाते रहे चुनावकर्मी

BETTIAH : 'माल महाराज का मिर्जा खेले होली' की कहावत बेतिया के एक मतदान केंद्र पर देखने को मिला। जहाँ वोट किसी और का दिया कोई और। जी हां, यह मामला पश्चिम चंपारण लोकसभा के बेतिया में बोगस वोटिंग का है। जिसके बाद मतदान केंद्र पर जमकर बवाल हो गया। 

बताया जा रहा है की यहाँ सीमा देवी नाम की महिला वोटर का वोट पहले ही गिर चुका था। जब महिला मतदाता वोट देने आई तो उसका वोट पहले हीं गिर चुका था। जिसके बाद महिला के पति ने जमकर हंगामा किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला के पति को समझाते रहे। 

गिराए गए वोट को कैंसिल कर टेंडर वोट देने के लिए चुनाव कर्मी समझाते रहे। लेकिन मतदाता का पति मानने को तैयार नहीं था। पूरा मामला पश्चिम चम्पारण लोकसभा सीट के बेतिया शहर के बूथ नंबर 27 का है। इस संबंध में सीमा देवी के पति संतोष कुमार ने बताया की पूरे सिस्टम की लापरवाही के कारण हमारी पत्नी का वोट किसी और ने पहले ही गिरा दिया है। अब प्रशासन इस पर लीपापोती कर रहा है और अपना किया छिपा रहा है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks