भागलपुर में नौवीं की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
BHAGALPUR : जिले के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में एक किशोरी ने रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। किशोरी दुर्गा चरण हाई स्कूल में नवमी की छात्रा थी। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी रवि कुमार की 13 वर्षीय बेटी पिकू कुमारी थी। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार माता-पिता घर से बाहर थे, जब शाम में घर वापस लौटे तो बेटी को पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ देखी। तब परिजन उसे आनन फानन में जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता रोज की तरह गाड़ी चलाने कटिहार गए हुए थे। किशोरी की मां भी परिवार की भरण पोषण के लिए एक मॉल में काम करती थी ।मृतका के दादा सुरेंद्र पासवान ने बताया कि आत्महत्या किस लिए किया इसका पता नहीं चल पा रहा है ।
कहा की किशोरी काफी जिद्दी थी। जानकारी मिलने के बाद बरारी थाना मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट