भागलपुर में छोटे भाई ने की बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार
BHAGALPUR : भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में भाई ने ही भाई की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मोजाहिदपुर थाना पहुंचा और वहां पुलिस के पास अपनी जुर्म को कबूल किया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना थाना क्षेत्र के ही हुसैनपुर का है। घटना के संबंध में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों भाई में मेल नहीं खाता था। आए दिन दोनों भाई के बीच विवाद होते रहता था। इसी विवाद में छोटा भाई ने वारदात को अंजाम दिया। मरने वाले की पहचान मो. इसराइल के पुत्र 35 वर्षीय पुत्र अबू नसर के रूप में हुई। वही मृतक की पहचान अबु शाहिद के रुप में की गई है।
आसपास के लोगों के मुताबिक छोटे भाई का शादी हो गया है और बड़े भाई का शादी होने वाला था। मृतक नशे के आदि था। इसी को लेकर दोनों भाई के बाद बीच विवाद हुआ और वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की बहन समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने लगे। फिलहाल पुलिस FSL टीम का इंतजार कर रही है।
मामले को लेकर DSP - टू राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू गोद कर हत्या कर दी है। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रथम दृष्टिया दोनों भाई के बीच विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट