मुजफ्फरपुर में प्रभारी एसएसपी ने की अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एसएसपी कार्यालय में आज प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध संगोष्ठी की गयी। इस मौके पर जिले के तमाम डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष मौजूद थे। 

वही अपराध संगोष्ठी बैठक के दौरान बीते माह हुए आपराधिक घटना को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। अपराध संगोष्ठी के बाद प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बीते मांह हुए आपराधिक घटना को लेकर और उसमें क्या कुछ कार्रवाई की गई। उसको लेकर संबंधित थाना अध्यक्ष के साथ विशेष चर्चा की गई।

जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने और साथ ही आने वाले त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks