गया में बच्चों को साथ लेकर थाने में पहुंची महिला, सिपाही पति पर दूसरी शादी करने का लगाया आरोप

गया में बच्चों को साथ लेकर थाने में पहुंची महिला, सिपाही पति पर दूसरी शादी करने का लगाया आरोप

GAYA : जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के शाकिर बिगहा निवासी फूला देवी और बच्चों को उसके पति वकील कुमार ने पिटाई कर दी। पीड़िता फूला देवी ने बताया कि पति वकील कुमार पुलिस विभाग में तैनात है और औरंगाबाद में पोस्टेड है। महिला ने बताया की पति ने दूसरी शादी कर ली है। 

महिला ने बताया की इसकी भनक मिलने पर अपने सभी बच्चों के साथ बेलागंज से गया पहुंचकर सिकरिया मोड़ बस स्टैंड से बस पकड़कर औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने जा रही थी। तभी वकील कुमार और उसके साथ आई एक मुस्लिम महिला ने बस स्टैंड पर बस से उतर कर पिटाई करने लगे और साथ ही साथ बच्चों को भी झाड़ी में ले जाकर पीटने लगे। 

उसने बताया आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे उसकी जान बचाई। तब जाकर रामपुर थाने में पहुंची। पीड़िता फूला देवी ने बताया कि पति ने दूसरी शादी कर लिया है और उसके साथ मारपीट कर उसे एवं बच्चों से पीछा छुड़ाना चाह रहा है। पीड़िता ने पति के खिलाफ लिखित आवेदन थाना अध्यक्ष को दिया है। इस हालत में उसे अपने बच्चों के भरण पोषण की चिंता सता रही हैं। थाने में मौजूद डीएसपी ने उन्हें न्याय दिलाने की भरोसा दिलाया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks