गया में रिटायर एसआई पुत्र की दबंगों ने बेरहमी से की पिटाई, अपहरण का किया प्रयास
GAYA : बिहार के गया जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू करीमगंज निवासी रिटायर एसआई अबरार अहमद के पुत्र मेहताब अहमद को दबंगों ने हथियार के बल पर बेरहमी से पिटाई कर दी, फिर उसका अपहरण करने की कोशिश की। हालांकि बदमाश अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं पूर्व एसआई के बेटे से हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। जिसके आधार पर अब पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
अपने साथ हुए इस घटना को लेकर पीड़ित रिटायर एसआई के पुत्र मेहताब अहमद ने आरोप लगाया है कि आमास थाना के शिवली ग्राम के गुड्डू खान उर्फ शोएब खान मेरे रोड नंबर 16 वाले घर के सामने दिनांक 9 जून 2024 को अपने चार-पांच साथियों के साथ मेरे घर के सामने वाले बाउंड्री वाल वाली जमीन के अंदर उगे पेड़ पौधों को साफ करने के उद्देश्य से आग लगा दी। आग के भयानक लपट से आसपास के अपार्टमेंट के पर्दे भी जल गए। पूरा कॉलोनी धूएं से भर गया था। भीषण गर्मी और उसे पर आग की तपिस से लोगों का हाल बेहाल होने लगा।
जब हमने वा पड़ोसियों ने उन्हें आग लगाने से मना किया और पेड़ काट कर साफ सफाई करने की सलाह दी तो वह भड़क गए। वही रिटायर एसआई के पुत्र महताब आलम ने बताया कि इसी खुन्नस में गुड्डू उर्फ शोएब ,भोला खा उर्फ सरफराज व अन्य मोबाइल नंबर 8757121732 एवं 966145 4510 से मेरे मोबाइल पर फोन करके मुझे घर से बुलाया और जबरन मुझे स्कॉर्पियो jh10 830 पर मारपीट कर अपहरण करने की नीयत से बैठाने लगा।
मोहल्ले वासियों के बीच बचाव करने पर मुझे छोड़ गया इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वा और वीडियो फुटेज भी बन गया है इसी बीच मेरे गले से सोने का चैन भी गुड्डू खां छीन लिया। इस घटना से मेहताब अहमद और उनका पूरा परिवार काफी डरे सहमे हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।