गोपालगंज में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गोपालगंज- शादी समारोह के दौरान हाथ में हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच करते हुए युवक की पहचान कर मीरगंज थाना क्षेत्र के सोनार टोली गांव से युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए युवक कि पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सोनार टोली निवासी मोहन जी सोनी के बेटा बलिराम सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल जिले में हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। लेकिन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवकों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सलाखो के पीछे भेजती रही है। ताजा मामले की बात करे तो पिछले दिनों एक युवक द्वारा आरकेष्ट्रा में हथियार लगाकर नर्तकियों के साथ झूम रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उसके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। बरामद हथियार और कारतूस को पुलिस ने जब्त करते हुए युवक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की सोशल मीडिया पर आरकेष्ट्रा कें दौरान एक युवक हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक को माननीय न्यायालय में अग्रसारित कर दिया गया है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद