कटिहार में दबंगों ने जिंदा जलाकर की शख्स की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

KATIHAR : कटिहार में रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर एक शख्स को मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाज के दौरान मोहम्मद गालिब की मौत हो गयी है। मामला कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चंदहर पंचायत बघवा गांव के पास का बताया जा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी पाक़ीज़ा खातून ने बताया कि उनके पति मदरसे में काम करने के साथ-साथ किसी व्यक्ति के ब्याज के रुपया भी रोटेशन करवाते थे। इस दौरान कुछ लोग मोटी रकम लेकर फरार हो गए। इस वजह से ग़ालिब के ऊपर के लोग जिसका रुपया वह ब्याज पर लेकर मार्केट में चलवा रहा था। वह लोग दबाव डालने लगे।
इस बात को लेकर बढ़ते विवाद के बाद बीती रात पहले मारपीट और फिर मिट्टी तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया गया है। जिससे कटिहार सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ग़ालिब की मौत हो गई है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके सनसनी मचा हुआ है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट