मोतिहारी में स्कूल संचालन के समय में गांव वालों ने सजा दी बार-बालाओं की महफिल, जमकर लगे ठुमके, ...अब हेडमास्टर साहब हो गए निलंबित

मोतिहारी में  स्कूल संचालन के समय में गांव वालों ने सजा दी बार-बालाओं की महफिल, जमकर लगे ठुमके, ...अब हेडमास्टर साहब हो गए निलंबित

मोतिहारी में एक सरकारी स्कूल में स्कूल संचालन के समय परिसर में आर्केस्टा में अश्लील गाने पर नचाने का वीडियो वायरल होने के मामले में बीडीओ ने बड़ी कार्रवाई किया है ।डीपीओ स्थापना के अनुशंसा पर अरेराज बीडीओ ने यूएमएस मुड़ा के प्रभारी एचएम को निलंबित कर दिया है ।वहीं शिक्षा विभाग व प्रखंड नियोजन इकाई अनुशासनिक कार्रवाई में जुट गए है । अरेराज प्रखंड के यूएमएस मुड़ा स्कूल में 13 जुलाई को स्कूल संचालन के समय आर्केस्टा होने के साथ साथ अश्लील गाना व डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग की भद्द पिटवाने वाले एचएम पर शिक्षा विभाग जुट गई थी ।शिक्षा विभाग डीपीओ स्थापना के अनुशंसा पर प्रखंड नियोजन इकाई सचिव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी एचएम मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है।नियोजन इकाई के करवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

अरेरज प्रखंड नियोजन इकाई सचिव सह बीडीओ ने यूएमएस मुड़ा के एचएम से स्पष्टीकरण मांगते हुए किया निलंबित .डीपीओ स्थापना के निलंबन के साथ अनुशासनिक करवाई के अनुशंसा पर करवाई किया गया है.सचिव सह बीडीओ ने एचएम मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय यूएमएस हरदिया बनाया गया है .

निलंबन अवधि तक एचएम को जीवन निर्वाहन भाता मिलेगा .बीडीओ आदित्य कुमार दीक्षित ने बताया कि यूएमएस विद्यालय मुड़ा में 13 जुलाई को स्कूल समय में एक बरात ठहराया गया था .वही महिला शिक्षिकाओ व छात्राओ के सामने आर्केस्टा में अश्लील गाना का प्रोग्राम चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था .

वही ग्रामीणों ने वीडियो को शिक्षा विभाग के कमांड कंट्रोल को भी भेज दिया गया था .जिसपर शिक्षा विभाग द्वारा वाइरल वीडियो को जांच त्वरित बीईओ सुधा कुमारी से कराया गया था .बीईओ के जांच में वायरल वीडियो का मामला सत्य पाया गया .जिसपर बीईओ ने एचएम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्रवाई के लिए जिला को रिपोर्ट भेजा गया था .बीईओ के जांच रिपोर्ट के बाद डीपीओ स्थापना ने प्रखंड नियोजन इकाई को प्रभारी एचएम को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा किया गया था .

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks