मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर के घर जाम छलका रहे थे दारोगा जी, गिरफ्तार होने के बाद किया खुलासा, माफिया को चरस और नोट के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
MOTIHARI : बिहार में जिस पुलिस के कंधे पर शराबबंदी की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है। वही दरोगा जी ड्रग्स माफिया को केस में बचाने के लिए उसके आवास पर पहुचकर खुलेआम शराब की पैग पर पैग मार रहा है। वही शराब के जाम के बाद नोट का बंडल भी लेता है। ऐसे भ्र्ष्टाचार में संलिप्त पुलिस कर्मी से कैसे शराबबंदी की उम्मीद आम लोग कर सकती है। हालांकि दरोगा जी का शराब का जाम छलकाने व रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही मोतिहारी एसपी ने बड़ी करवाई करते हुए जाम छलकाने व रिश्वत लेने वाले अपर थाना अध्यक्ष को निलंबित करते हुए गिरफ्तार करवा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही गिरफ्तार दरोगा जी के निशानदेही पर जिस आवास पर शराब पार्टी किया गया था। उस स्थल पर 5 थानों की पुलिस ने छापेमारी किया तो पुलिस ने वहां से चरस,ब्राउन शुगर,नेपाली व भारतीय नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर माफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर माफिया से पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार तस्कर पर जिला के भिन्न भिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक तस्करी का मामला दर्ज है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मामला मोतिहारी जिला के नकरदेई थाना का बताया जा रहा है। वही मोतिहारी एसपी की सख्त करवाई से भ्रष्टाचार में संलिप्त व शराब माफियाओ से साठ गांठ रखने वाले पुलिस पदाधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है।
मोतिहारी जिला के नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का एक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को केस में मदद करने व केस में नाम नही आने को लेकर उसके आवास पर जाकर शराब का जाम छलकाने और रिश्वत लेने का खुलासा होने के बाद जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कहते नही थक रहे कि जिस पुलिस के कंधे पर सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने की कमान दी है। वही पुलिस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर माफिया के आवास पर जाकर शराब का जाम छलका रहे है और रिश्वत भी ले रहे है।
हालांकि नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित करवाई करते हुए दरोगा को निलंबित करते हुए रक्सौल डीएसपी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। एसपी के निर्देश के बाद रक्सौल डीएसपी द्वारा शराब पार्टी और रिश्वत लेने वाले दरोगा से पूछताछ किया गया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला था । रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस ने शराब पार्टी स्थल पर छपेमारी किया तो उक्त आवास से पुलिस ने ब्राउन शुगर,चरस ,भारतीय व नेपाली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर असलम अली उर्फ असलम मिया को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने नकरदेई थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार के मामले नकरदेई अपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है।
रक्सौल डीएसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का शराब पीने व रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसपर एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित संज्ञान लेते हुए निलंबित करते हुए 24 घंटा में वीडियो की सत्यता की जांच का आदेश दिया। जांच में पूछताछ के दौरान अपर थाना अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर माफिया असलम के आवास पर एक केस डायरी में मदद करने व उस केस में उसका नाम नही आने के लिए उसे शराब भी परोसा गया। वही रिश्वत भी दिया गया। पूछताछ के बाद रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस में असलम के आवास पर छपेमारी किया। छापेमारी में पुलिस ने आवास से 918 ग्राम चरस,214 ग्राम ब्राउन शुगर,199250 भारतीय नोट व 54 हज़ार नेपाली नोट को बरामद किया है। वही पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया है। गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर माफिया पर दर्जनों एनडीपीएस सहित मामले दर्ज है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर माफिया व अपर थाना अध्यक्ष को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है। मोतिहारी एसपी की सख्त करवाई से भ्रस्टाचार व शराब माफिया से साठ गांठ रखने वाले पुलिस में हड़कंप मच हुआ है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट