BIG BREAKING : मुंगेर में अपराधियों ने दिनदहाड़े पति पत्नी को गोलियों से भूना, इलाके में मचा हड़कंप

MUNGER : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक पति की पहचान आशीष राज के रूप में की गयी है, जो एलआईसी एजेंट का काम करता था। वहीँ पत्नी सुनीता कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के रूप में कार्यरत थी। 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बाइक पर सवार होकर पति पत्नी कहीं जा रहे थे। इसी बीच चन्दनपुरा के जानकीनगर के पास अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। इस घटना में पति की जहाँ मौके पर मौत हो गयी। वहीँ पत्नी सुनीता की अस्पताल में मौत हो गयी। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। हालाँकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक पति पत्नी साफियाबाद के डकरा सतखजुरिया गांव के रहनेवाले बताये जा रहे है।