Bihar Crime: बेगूसराय में खून का तांडव, लाइब्रेरी की छत पर मिला सर कटा युवक का शव, इलाके में मचा हाहाकार!

Bihar Crime: एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां एक लाइब्रेरी की छत पर एक युवक का सर कटा शव बरामद हुआ है।

Dead body of a decapitated
बेगूसराय में खून का तांडव- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले में आज सुबह एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गरहरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर पोखर स्थित एक लाइब्रेरी की छत पर एक युवक का सर कटा शव बरामद हुआ है। इस भयावह दृश्य ने क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है।

मृतक की पहचान राणा कुमार शाह के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे और ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शनिवार रात राणा ड्यूटी से घर लौटे थे और खाना खाने के बाद लाइब्रेरी की छत पर सोने चले गए थे। रविवार सुबह जब वे देर तक नीचे नहीं उतरे, तो उनके भतीजे ने छत पर जाकर देखा, जहां खून से लथपथ उनका शव पड़ा था और उनका सिर धड़ से अलग था।

इस हृदयविदारक घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

Nsmch
NIHER

सूत्रों के अनुसार, मृतक राणा कुमार शाह का दो-तीन दिन पहले डीजे बजाने को लेकर अपने दोस्तों के साथ विवाद हुआ था। पुलिस इस पहलू को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

युवक की निर्मम हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी इमरान अहमद भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो मामले की तह तक जाने में पुलिस की मदद करेगी।

पुलिस ने घटनास्थल से कोल्ड ड्रिंक की बोतल, खून से सना चादर, डिस्पोजल ग्लास और एक गमछा बरामद किया है। ये सामग्रियां हत्या से जुड़े कई अहम सुराग दे सकती हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की गहन जांच में जुट गई है। इस जघन्य हत्याकांड ने बेगूसराय में सनसनी फैला दी है और लोग दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री