मुजफ्फरपुर में 'इश्क' के फेर में न घर की न घाट की रही दो बच्चों की माँ, एक महीने के बाद प्रेमी देवर ने छोड़ा साथ, पति ने साथ रखने से किया इंकार

मुजफ्फरपुर में 'इश्क' के फेर में न घर की न घाट की रही दो बच्चों की माँ, एक महीने के बाद प्रेमी देवर ने छोड़ा साथ, पति ने साथ रखने से किया इंकार

MUZAFFARPUR : प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती। प्यार में कोई जाति और धर्म की दीवार भी नहीं होता। प्यार तो वह चीज है की हो जाए तो हो जाए। वही मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अजब प्यार की गजब कहानी सामने आया है। जहाँ एक देवर को अपनी ही भाभी से प्यार हो गया और प्यार भी ऐसा की दोनो घर छोड़कर फरार हो गए। कुछ दिन दोनों साथ रहते हैं और जब प्रेमिका को छोड़ प्रेमी देवर फरार हो जाता है तो अपने दोनो बच्चे को लेकर प्रेमिका भाभी पिछले सात दिनो से अपने प्रेमी के दरवाजे पर धरना पर बैठी है। 

बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद का है जहाँ के रहने वाले मनीष कुमार को अपनी ही भाभी से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनो अक्सर चोरी छुपे मिलने लगे। इस बीच प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनो एक महीने पूर्व घर छोड़कर फरार हो गया। अब महिला को प्रेमी देवर जब प्यार में धोखा दे फरार हुआ तो महिला अब पिछले सात दिनो से अपने दोनो बच्चे को लेकर प्रेमी देवर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई है। 

इस मामले को लेकर महिला किरण देवी ने बताया कि वह मूल रूप से जमालाबाद की रहने वाली है। उसकी शादी जमालाबाद के निवासी प्रमोद दास के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनो बाद ही महिला को फ़ोन के माध्यम से अपने ही देवर सरपंच पुत्र मनीष से प्यार हो गया। फिर बीते पांच सालो से दोनो चोरी छुपी मिलते रहें। इसी बीच महिला को दो बच्चे हुए। इसके बावजूद एक महिने पूर्व दोनो घर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद दिल्ली जाकर दोनो एक दुसरे से शादी कर पति पत्नी की तरह रहने लगे।

महिला ने बताया कि मनीष दिल्ली में रह कर काम करता था और इसी बीच वह मुझे छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद कुछ लोग मुझे ट्रेन का टिकट कटा ट्रेन में बिठा दिया। फिर मै यहां पहुंची और अब मुझे घर में नही रहने दिया जा रहा है। अब मेरे पहले पति ने भी मुझसे सभी तरह से नाते को तोड़ दिया है। अब मै अपने प्रेमी देवर मनीष के साथ ही रहना चाहती हूं। महिला ने बताया कि पिछले सात दिनो से अपने दोनो बच्चे के साथ यहां बैठी हूँ और प्रेमी मनीष के माता पिता ने घर में ताला लगा दिया है। मुझे घर में नही रहने दिया जा रहा है। हालाँकि पूरे मामले को लेकर अहियापुर थाना की पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। अगर आवेदन प्राप्त होगा तो मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks