नवादा में पुलिस के सामने दबंगों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, एक गिरफ्तार
NAWADA: बिहार के नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति को महिला और पुरुषों द्वारा मिलकर पुलिस के सामने ही पिटाई की जा रही है। वहीं जब पुलिस ने पिटाई कर रहे युवक को पुलिस ने जब पकड़ कर ले जाने लगे तो लोगों ने उनके साथ धक्का- मुक्की की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
बता दें कि यह पूरा मामला जिले के धमौल ओपी क्षेत्र के भोजपुर टोला का है। जहां सरकारी जमीन की विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा कि युवक ने सरकारी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत पुलिस को दी गई। और जब युवक ने इसके विरोध किया तो पुलिस के सामने ही बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दिया।
वहीं सवाल तो यह है कि अब बिहार में युवकों को पुलिस की वर्दी का भी डर नहीं है। और पुलिस के सामने ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार सिंह उर्फ टीपू सिंह के रूप में किया गया है।
बताया जा रहा कि पवन उर्फ़ चिंटू सिंह के सरकारी जमीन का कब्जा कुछ लोग कर रहे थे। और पवन ने इसका विरोध किया तो पवन के साथ मारपीट की गई है। धमौल ओपी थाना प्रभारी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया है कि एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी भी हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।