नवादा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की बुजुर्ग की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की बुजुर्ग की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

NAWADA : बिहार के नवादा में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 

पूरा मामला रविवार का है। जबकि रोह बाजार में वृद्ध की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान जेठान महतो का पुत्र लगभग 60 वर्षीय कृष्णा महतो के रूप में की गई है। किस वजह से अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ की। वही गोली मारने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Editor's Picks