नवादा में पत्नी ने नहीं लगाया तेल, गुस्से में आकर पति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

नवादा में पत्नी ने नहीं लगाया तेल, गुस्से में आकर पति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

 नवादा में पत्नी द्वारा घरेलू कलह किए जाने से तंग आकर पति ने आत्महत्या कर लिया है। उसने रात्रि में घर में हीं फांसी के फंदा से लटककर आत्महत्या कर लिया है। घटना के बाद पूरा परिवार शोक में है और रो-रोकर बुरा हाल है। बहरहाल पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है। 

घटना नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बिहटा गांव का है .पति-पत्नी में विवाद हुआतो पति गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक व्यक्ति की पहचान बिहटा गांव निवासी लक्ष्मण चौहान उर्फ लच्छू चौहान के रूप में किया गया है। 

मृतक के भाई छोटेलाल चौहान ने बताया कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। रविवार क़ो उनकी भाभी शिव परिचर्या गयी हुई थी। रात्रि में उनके पति ने कहा मैं थका हूँ ,थोड़ा शरीर में तेल लगा दो, इतने में पत्नी गुस्से में होकर लड़ाई -झगड़ा करने लग गयी। उसके बाद पति गुस्से में आकर अपने घर में सो गया और रात्रि में फांसी लाकर आत्महत्या कर लिया। जिससे उनकी मौत हो गयी। 

घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट- अमन कुमार

Editor's Picks