पटना में बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर की फायरिंग, दुकानदार को पीटकर किया घायल
PATNA : राजधानी में अपराधियों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर लगभग तीन राउंड फायरिंग की है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है मामला पटना के कंकडबाग थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास सुमन ऑटो सेल एंड सर्विस घायल दुकानदार का है जिसपर शुक्रवार को अज्ञात 7 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकानदार को लोहे के रॉड से पीटा और दुकान में तोड़फोड़ की है।
दुर्गा पूजा से जुड़े हैं तार
घायल दुकानदार और उसके परिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय एक युवक नशे में बीच सड़क महिला से छेड़छाड़ कर रहा था जिसकी मदद के लिए घायल दुकानदार गया था।आस पास के दुकानदारों ने नशे में धुत दबंग युवक सोनू की जमकर धुनाई कर दी और कंकड़बाग पुलिस के हवाले कर दिया था। पीड़ित परिजनों का आरोप है की नशे मे होने और छेड़खानी करने वाले दबंग सोनू को पुलिस ने छोड़ दिया है।
फायरिंग करते हुए भागे अपराधी CCTV कैमरे में कैद
आरोप है कि जिसके बाद सोनू के गुर्गों ने पीड़ित को दिन दहाड़े पिटाई कर पिस्टल से जानलेवा हमला कर फरार हुए है। फिलहाल इस मामले मे घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा माजरा कैद हुआ है जिसमे लगभग 7 की संख्या में अपराधी पिस्टल से फायरिंग कर फरार होते हुए दिख रहा है।
बहरहाल इस मामले पर सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि मामले का संज्ञान हुआ है पुलिस जांच कर जल्द करवाई करेगी।