सीतामढ़ी में दंपती ने की एक दूसरे की हत्या, पहले पति ने किया गर्दन पर हमला, फिर घायल पत्नी ने पति पर किया वार

सीतामढ़ी में दंपती ने की एक दूसरे की हत्या, पहले पति ने किया गर्दन पर हमला, फिर घायल पत्नी ने पति पर किया वार

SITAMADHI : सीतामढ़ी से पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आई है। उनकी हत्या किसी तीसरे ने नहीं, बल्कि खुद एक दूसरे को धारधार हथियार से वार कर किया है। दोनों की मौत की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक दंपती की पहचान मैनेजर राय और उनकी पत्नी चंद्रकला देवी के रूप में की है।

मामला सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत का है। मृतका चंद्रकला देवी मुजफ्फरपुर जिले के गाय घाट थाना क्षेत्र के रदौर गांव की है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। आज यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे की जान ले ली। 

पहले पति ने किया हमला, फिर घायल पत्नी के किया वार

जानकारी के मुताबिक आज भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसी क्रम में पहले पति ने तेज हथियार से अपनी पत्नी चंद्रकला देवी की गर्दन पर वार कर दिया फिर पत्नी ने अपने पति मेनेजर रॉय के पेट में तेज धारदार चाकू घोंप दिया जिससे पति की आंत बाहर निकल आई। पत्नी की मौत पहले ही घटनास्थल पर हो गई जबकि पति की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में हुई।

सरपंच ने की समझौता कराने की कोशिश

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई को लेकर समझौता करने के लिए पंचायत भी बुलाई गई थी। खुद सरपंच ने दोनों के बीच अनबन को दूर करने के लिए पंचायत की बैठक बुलाई थी। इसके बावजूद भी दोनों की लड़ाई खत्म नहीं हुई और आज इस रिश्ते का दर्दनाक अंत हो गया। 

मौके पर बोखरा थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया वहीं, पति के शव के आने का इंतजार किया जा रहा है।


Editor's Picks