सीवान में भतीजे ने चाची को मारी गोली, पांच धुर जमीन के लिए हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिवान: सीएम नीतीश सुशासन की सरकार होने का दावा करते हैं. अपराधियों पर नकेल कसने की तमाम कवायद हो रही है वहीं दूसरी तरफ बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हुसैनगंज थाना क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. तो सिवान जिले में पिछलें 15 दिनों में चार हत्या हो चुकीं है. लोग में खासी दहशत का माहौल कायम है. वहीं सीवान के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में फिर हत्या हो गई है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा में 5-5 धुर जमीन के विवाद में भतीजे ने अपनी चाची को गोली मारकर हत्या कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
मृतका की पहचान खरसण्डा निवासी शमीम जहां और भतीजे की पहचान फरीद मियां का पुत्र फहीम मियां के रूप में की गई है. हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया है.
मृतका शमीम जहां और उनके ससुर अपनी जमीन की बाउंड्री करा रहे थे. तभी फरीद मिया का पुत्र गांव पहुंचा. उस समय उसकी उसकी चाची दरवाजे पर बैठकर दीवार की बाउंड्री करा रही थी. भतीजे ने बंदूक निकाल के अपनी चाची के सिर में सटा कर गोली मार दी. गोली लगते ही चाची की मौके पर ही मौत हो गयी और आरोपी भतीजा और फहीम मिया फरार हो गया.