भागलपुर में जीत की ख़ुशी में वार्ड पार्षद के समर्थकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : कल यानी मंगलवार को राज्य में 156 नगर निकायों में चुनाव के बाद मतों की गणना की गयी। जिसमें हार गए प्रत्याशियों के बीच जहाँ मायूसी छायी हुई है। वहीँ जीत गए प्रत्याशियों में ख़ुशी का माहौल है। इनके बीच जश्न का माहौल आज भी कायम है। 


इसी कड़ी में कहलगांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित मणिकांत मंडल के जीत की जश्न में राइफल से कई राउंड फायरिंग की गई। जीत की खुशी इतनी थी कि कार्यकर्ता हाथ में राइफल लेकर दनादन कई राउंड फायरिंग कर दिए। जबकि सामने में भीड़ खड़ी देखी जा सकती है। 

अगर थोड़ी सी चूक होती तो किसी की जान भी जा सकती थी। लेकिन जीत का जश्न ऐसा की किसी की परवाह ही नहीं। वही वीडियो सामने आने के बाद कहलगाँव थाने में वार्ड पार्षद पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट