पटना के इस इलाके में ईंट-पत्थर से पीटकर चौकीदार को मार डाला, अपराधियों ने शव को दरवाजे के बाहर फेंका

PATNA : राजधानी पटना के बिहटा में सोमवार की सुबह एक चौकीदार को हत्या कर शव को उसके ही घर से बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि चौकीदार की ईट-पत्थर से कुचलकर हत्या अपराधियों के द्वारा की गयी है। वारदात बिहटा थाने के बोरिंग ऑफिस परिसर का है। 

मृतक चौकीदार की पहचान बिहटा के जिनपुरा गोरिया स्थान निवासी स्व देवनारायण पासवान का 40 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान के रूप में हुई है। वारदात के बाद परिजनों को चीख-पुकार मची हुई है। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है।