दरभंगा में व्यवसाईयों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

दरभंगा में व्यवसाईयों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा में सोमवार की अहले सुबह पटना से आई आयकर विभाग की टीम दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री फॉर्म में पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है। 

आयकर विभाग की टीम अशोक मंसारिया व आनंद मंसारिया और राजकुमार मंसारिया के फैक्ट्री सहित आवास पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम इनके लेन-देन के दस्तावेज, व्यवसाय का पूरा ब्यौरा समेत कई प्रमुख चीजों को खंगाल रही है। 

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जिला के व्यवसाइयों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने अहले सुबह 7 बजे से ही फैक्ट्री में छापेमारी कर रही है। ये फैक्ट्री कैटल फीड, पोल्ट्री फार्म और फ्लोर मिल्स तीनो भाइयों का है। 

अशोक मंसारिया, आनंद मंसारिया ,राज कुमार मंसारिया, आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह, पशु आहार के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं। इनका दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट